सोनभद्र, दिसम्बर 12 -- रामगढ़। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बेलखुरी मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह कार के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाइक सवार युवक नौगढ़ से राबर्ट्सगंज की तरफ आ रहा था। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सेहुआ गांव निवासी 40 वर्षीय ईश्वर गुप्ता पुत्र लालधारी गुप्ता शुक्रवार की सुबह नौगढ़ की तरफ से राबर्ट्सगंज की तरफ आ रहा था। सुबह लगभग 11 बजे जैसे ही वह पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बेलखुरी मोड़ के पास पहुंचा, इसी दौरान रामगढ़ की तरफ से राबर्ट्सगंज की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने धक्का मार दिया। इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल तियरा अस्पताल पहुंचाया। तियरा अस्पताल में डाक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत लाया घोषित कर दिया। पुलिस ने ...