कोडरमा, दिसम्बर 5 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। चंदवारा के महुआदोहर के पास शुक्रवार की दोपहर कार की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद कार चालक वहां से फरार हो गया, जिसे ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने महतोअहरा के पास से पकड़ लिया। घायलों की पहचान उमेश मल्हार, कारू राम व विजय राम के रूप में हुई है, जो सभी कोटवारडीह, चंदवारा के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, घायल तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर महुआदोहर किसी रिश्तेदार से मिलकर कोटवारडीह लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार की चपेट में आ जाने से घायल हो गये। घायल तीनों लोगों को ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...