गढ़वा, नवम्बर 12 -- गढ़वा। गढ़वा-शाहपुर मार्ग पर झूरा गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार आजम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। वह गढ़वा थानांतर्गत टेढ़ी हरैया गांव का रहने वाला है। सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।बताया गया कि बुधवार दोपहर आजम अंसारी अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर से गढ़वा शहर आ रहा था। उसी दौरान झूरा गांव में पेट्रोल पंप के समीप एक कार ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। घटनास्थल के आसपास के लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों ने कार को रोक कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर थाना ले आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...