गिरडीह, नवम्बर 8 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में कार के धक्के से पति-पत्नी घायल हुए है। इस संबंध में बिहार के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के बड़ाडीह निवासी दिनेश मंडल के शिकायत पर मुफस्सिल थाना में कार के चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। धक्के में दिनेश के भाई जमुना मंडल एवं भाभी पोदिना देवी घायल हुई है। दिनेश का कहना है कि उसके भाईया एवं भाभी बाइक से जमुई से गिरिडीह आ रहे थे। इसी दौरान सिहोडीह में सड़क किनारे बाइक खड़ी कर मोबाइल पर बात कर रहे थे। इस बीच एक कार को उसका चालक अचानक तेजी एवं लापरवाही से चलाते हुए आया और उसके भाईया एवं भाभी को धक्का मार दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...