सिमडेगा, दिसम्बर 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र स्थित सांयपुर मुहल्ले के समीप शनिवार की सुबह हुए सड़क दुघर्टना में चार छात्रा घायल हो गई। जिसमें एक छात्रा की स्थिति गंभीर देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है। सभी छात्राएं उर्सलाईन कावेंट हाई स्कूल में पढती है। घायल छात्राओं में आसनबेड़ा गिरजाटोली निवासी अनामिका कुमारी, अनुष्का लकड़ा, ज्योति सपना केरकेटटा और खिजरी सियादोहर निवासी अल्पना सोरेंग शामिल है। बताया गया कि चारो छात्राएं अपनी अपनी साईकिल से स्कूल जा रही थी। इसी क्रम में सांयपुर मुहल्ले के समीप मुंशी चौक के आसपास तेज गति से आ रही एक कार ने चारो छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया। वहीं चारो छात्रा साइ्रकिल से गिरकर घायल हो गई। स्थानीय युवक महिपाल कुमार, मैनु साव और बजरंग ...