भागलपुर, अक्टूबर 14 -- सन्हौला ब्लॉक के पास रविवार की देर शाम घोघा की ओर से आ रही अनियंत्रित और तेज रफ्तार कार ने मजदूर को ठोकर मार दी। जिससे धोरैया थाना क्षेत्र के चकमथुरा निवासी डोमी पासवान (60) पिता स्व. हरि पासवान घायल हो गए। घायल अवस्था में ही उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज रेफर कर दिया गया। मायागंज ले जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गई। वहीं ठोकर मारकर फरार कार की पुलिस तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम चकमथुरा गांव के कई मजदूर सन्हौला पंचायत के पलवा गांव में पंचायत योजना से बन रहे नाला निर्माण में मजदूरी कर वापस अपने घर लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...