साहिबगंज, जुलाई 9 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो-तीनपहाड़ मुख्य पथ के चतरा धोगड़ा के पास कल्याणचक से मोतीलक्ष्मी आ रहे एक बाइक सवार को सफेद रंग की कार ने धक्का मार दिया। जानकारी के अनुसार मोती लक्ष्मी मंडरो के इम्तियाज आलम(20) बाइक से अपने ससुराल कल्याणचक से घर आ रहा था। हादसे में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। उसका इलाज बोरियो सीएचसी में हुआ। घटना की सूचना मिलते ही बोरियो पुलिस सीएचसी पहुंच मामले की छानबीन की। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। मुहर्रम जुलूस में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल साहिबगंज। मुहर्रम की 11वीं तारीख पर सोमवार की देररात शहर के विभिन्न मोहल्ले से निकाले गए पहलाम जुलूस में करतब दिखाने के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल में रसूलपुर दहला के शाहबाज(18), हबीब...