चंदौली, अगस्त 12 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज थाना क्षेत्र के चकिया चन्दौली मार्ग पर बीते रविवार की शाम कार सवारों ने पांच लोगों को अलग-अलग जगहों पर धक्का मार दिया। वही घटना के बाद कार छोड़कर सवार भाग निकले। घटना में घायल एक व्यक्ति की उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई। पुलिस शव पीएम के लिए भेजकर कार सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर अगली कार्रवाई में जुटी है। चकिया की ओर रविवार की देर शाम पार्टी मनाकर इंडिगो कार से कुछ युवक तेज रफ्तार चंन्दौली की तरफ जा रहे थे। आरोप है कि युवक नशे में थे। वह जैसे ही लटांव गांव के समीप गांव निवासी 50 वर्षीय घासी राम और सैयदराजा थाना के तेजोपुर डढ़िया गांव निवासी 18 वर्षीय अनीष उर्फ गोलू को धक्का मार दिया। इसके अलावा कार सवारों ने फतेपुर गांव के समीप बाइक सवार मानिकपुर गांव निवासी 45 वर्षीय मुन्ना राम इ...