प्रयागराज, दिसम्बर 27 -- प्रयागराज। कार चालक की लापरवाही से करेली क्षेत्र में एक युवक कार के दरवाजे से टकराकर गिर गया जिससे उसे गंभीर चोट आई। युवक के भाई ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई है। नया पूरा करेली निवासी शमशु‌द्दीन मोहम्मद अलतमस की तहरीर के मुताबिक 23 दिसंबर की शाम उसका भाई मोहम्मद जाहिद घर से बेटी को लेने उसके स्कूल करैलाबाग जा रहा था। शम्स नगर में एक स्कूल वाहन ओमनी कार के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए अचानक दरवाजा खोल दिया जिससे वह दरवाजे से टकराकर गिर गया। हादसे में उसे गम्भीर चोट आई। चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घायल जाहिद को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से हालत गंभीर होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहां एक निजी अस्पताल में जाहिद का इलाज चल रहा था लेकिन जवाब मिलने के बाद उसे प्रयागराज लाकर एक निज...