गाज़ियाबाद, दिसम्बर 6 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र में चोरों ने स्कॉर्पियो कार के टायर व एलॉय व्हील समेत चारों पहिए चोरी कर लिए। गुरुवार सुबह कार कार ईंटों पर खड़ी मिली। गोविंदपुरम निवासी अनुष्का चौधरी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि बताया कि बुधवार रात को उन्होंने मकान के बाहरी हिस्से में स्कॉर्पियो कार खड़ी की थी। गुरुवार सुबह करीब छह बजे उन्होंने देखा कि कार के चारों टायर चोरी हो चुके हैं। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...