मिर्जापुर, जुलाई 13 -- राजगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के भावा बाजार में रविवार के दोपहर कार के टक्कर से बाइक सवारी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद घायल युवक की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया। क्षेत्र के डढ़िया बंगालीपुर पहड़ी निवासी 38 वर्षीय तौफीक रविवार की दोपहर बाइक से राजगढ़ की तरफ जा रहा था। भावा बाजार में विपरीत दिशा से आए कार का टायर अचानक फट गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दिया। कार से धक्का लगते ही बाइक सवार तौफीक सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि कार सवार जिगना थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव निवासी रविंद्र यादव,चालक कुलदीप सिंह बाल-बाल बच गए। मौके पर आसपास के लोगों ...