उन्नाव, नवम्बर 23 -- पुरवा। कोतवाली क्षेत्र के पुरवा सोहरामऊ मार्ग स्थित मदारीखेड़ा गांव के पास रविवार दोपहर कार के ई-रिक्शा में टक्कर मारने से पलट गया। हादसे के समय रिक्शा में सवार 7 लोग जख्मी हो गए। घायलों में तीन की हालत नाजुक देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के मगरायर गांव निवासी सुनील परिवार के अन्य लोगों के साथ अपने ई रिक्शा से रिश्तेदारी अकोना गांव में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने रविवार दोपहर जा रहा था। पुरवा सोहरामऊ मार्ग स्थित मदारीखेड़ा गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार कार चालक ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई रिक्शा सड़क किनारे पलट गया। रिक्शा पलटने से बीघापुर थाना के मगरायर गांव निवासी सुनीता, सुनील, पिन्की, बिट्टो व कुलहा गांव निवासी मंजू तथा राजापुर गटेवा गांव निवासी ...