सीवान, अगस्त 8 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना मुख्यालय के भगवानपुर बाजार में एनएच 331 पर एक अनियंत्रित कार के चपेट में आने से व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति मिरहाता गांव के विनय प्रसाद बताया जाता है। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि बनियापुर की तरफ से अनियंत्रित कार आ रही थी, तभी वह एक दुकान से सामान खरीद कर निकल रहा था, तभी वह अनियंत्रित कार की चपेट में आ गया और घायल होकर सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरते देख आसपास के लोग पहुंच उसे तत्काल इलाज के लिए निजी क्लिनिक में ले गए जहां उसका इलाज किया गया। लोगों ने बताया कि बड़े व्यवसायी अपने दुकान के सामने दिन में हीं बड़े वाहन को खड़ा कर देते है और उसपर से सामान उतारने लगते हैं, जिससे सड़क पर जाम लग जाता है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से इसपर अंकुश लगाने की मांग की है ताकि ऐसी दुर्घटनाएं...