बांदा, मई 27 -- बांदा। संवाददाता एक कार के अंदर 40 वर्षीय युवक का शव मिला, जिससे हड़कंप मच गया। शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के शंकरनगर निवासी सुनील चौरसिया आटो पार्ट्स की दुकान किए हैं। रविवार को अपनी कार से घर आए। कार की धुलाई करवाने के बाद नजदीक स्थित खाली पड़े प्लाट में खड़ी कर दी। मंगलवार दोहपर जब सुनील चौरसिया अपनी कार के पास पहुंचे तो अंदर अर्धनग्न युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड ने जांच की। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि कार की बैट्री खराब थी। चालक तरफ दरवाजा लॉक नहीं थी। आशंका है कि 40 वर्षीय युवक कार के अंदर सो गया। शीशा बंद होने से दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...