मेरठ, जून 17 -- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पांडव नगर में सोमवार रात कार की साइड लगने को लेकर दो युवको में मारपीट हो गई। बीच-बचाव में आए पार्षद के भाई, बजरंग दल नेता और एक युवक पर चाकू से हमला बोलकर घायल कर दिया। पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा। पांडवनगर एफ-21 निवासी प्रदीप त्यागी ने बताया कि वह बजरंग दल पार्टी से हैं। सोमवार रात पांडवनगर निवासी देव पुत्र विजय अरोड़ा कार लेकर आ रहा था। रास्ते में दिलप्रीत के कार से साइड लगने पर कहासुनी होने लगी। आरोप है कि देव ने मारपीट कर चाकू से दिलप्रीत पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए भाजपा पार्षद संजय सैनी के भाई राजीव सैनी और बजरंग दल नेता प्रदीप त्यागी पर भी चाकूओं से हमला बोल दिया। तीनों गंभीार रुप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। उधर, सिविल लाइन इंस...