कन्नौज, जून 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। शादी के बाद कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता का उत्पीड़न शुरू कर दिया। आरोप है कि तीन दिन पहले ससुरालीजन महिला को मारपीट कर मायके छोड़ गए। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सौरिख देहात के इस्लाम नगर निवासी यास्मीन का निकाह 27 नवम्बर 21 को मैनपुरी जनपद के किशनी थाना क्षेत्र के खरगपुर अरसारा निवासी आफताब पुत्र इलियास के साथ साथ हुआ था। दहेज में कार न मिलने से नाराज पति आफताब, ससुर इलियास, सास शहनाज, ननद गुलिस्तां, नन्दोई आरिफ और देवर अभिषेक ने यास्मीन का उत्पीड़न शुरू कर दिया। इस दौरान यास्मीन ने दो बच्चों को जन्म दिया। उसके बाबजूद उत्पीड़न जारी रहा। 16 जून को ससुरालीजन मारपीट कर मायके छोड़ कर भाग गए। यास्मीन ने मामले की शिका...