बहराइच, नवम्बर 20 -- पयागपुर, संवाददाता। बहराइच गोंडा हाईवे के पयागपुर चौराहे पर गुरुवार की सुबह पयागपुर चौराहे पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार कार ने बाइक में भीषण टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार पयागपुर थाने के सोहरियांवा के बरई पुरवा निवासी सिपाही लाल पासवान (26) पुत्र राम बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई। वह गांव से पयागपुर आ रहे थे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचना देते हु पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के घर पर सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। दुर्घटना में होते ही चालक फरार हो गया। पुलिस वाहन को कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...