कौशाम्बी, नवम्बर 30 -- संदीपनघाट के महगांव स्कूल के समीप रविवार दोपहर कार की भिड़ंत में महिला घायल हो गई। सरायअकिल के तिल्हापुर गांव निवासी रविशंकर अपनी बहन अनीता देवी को उसके ससुराल छोड़ने के लिये कार से कड़ाधाम के सातों कछार देवीगंज जा रहा था। इसी दौरान महगांव स्कूल के समीप विपरीत दिशा से आ रही कार ने उसकी कार में टक्कर मार दिया। हादसे में उसकी बहन को काफी चोटें आई। मौके पर जुटे लोगों ने उसे इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद चालक मय कार मौके से फरार हो गया। घायल महिला के भाई रविशंकर ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...