गाज़ियाबाद, दिसम्बर 10 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में कार की पॉलिसी के नाम पर 24 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। हादसे के बाद जब पीड़ित सर्विस सेंटर पहुंचे तब पता चला कि पॉलिसी फर्जी है। पीड़ित ने मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। नीति खंड एक में रहने वाले हरीश शर्मा का कहना है कि उनके पास बजाज फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी अविनाश दीक्षित का कॉल और मैसेज आया। उसने कहा कि उनकी कार की पॉलिसी समाप्त हो चुकी है। अविनाश ने एचडीएफसी से पॉलिसी कराने की बात कही। इसके बाद उक्त लोगों ने उनसे आधार कार्ड, पैन कॉड, पॉलिसी और आरसी व्हाटसअप करने के लिए कहा। अविनाश के कहने पर उन्होंने सभी कागजात उसे भेज दिए। कुछ दिन बाद उनकी पॉलिसी रिन्यू हो गई। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने 24 हजार रुपये का भुगतान भी कर दिया। कुछ दिन बाद हर...