बदायूं, सितम्बर 29 -- बदायूं। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर मोहल्ले में चोरों ने खड़ी कार को निशाना बनाते हुए डिग्गी से स्टेफनी और पंप चोरी कर लिया। चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मोहल्ले के गली नंबर एक निवासी महेंद्र सिंह ने अपनी कार घर के बाहर खड़ी कर रखी थी। देर रात चोर वहां पहुंचे और कार की डिग्गी खोलकर स्टेफनी व पंप निकाल ले गए। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...