समस्तीपुर, अक्टूबर 14 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत समस्तीपुर दरभंगा मुख्य सड़क के बॉर्डर सीमा स्थित जटमलपुर चेक पोस्ट के समीप से रविवार की देर शाम वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक कार की डिक्की जांच के दौरान 2 लाख 70 हजार रुपए बरामद किया है। चेक पोस्ट पर वाहन जांच कर रहे एस आई रामानुज सिंह एवं शोभानंद सोरेन दलबल के साथ जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक चार पहिया गाड़ी दरभंगा से समस्तीपुर की ओर जा रही थी जिसकी डिक्की जांच के दौरान रुपए बरामद हुये। उक्त गाड़ी पर दरभंगा के लालबाग के वार्ड दो निवासी फरीद खान मौजूद थे। थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए बॉर्डर सीमा के जटमलपुर घाट के समीप चेक पोस्ट बनाया गया था। जहां जांच के दौरान रुपए बरामद हुये हैं। पुलिस रुपए बरामद करने के उपरांत आगे की कार्रवाई में जुट गई है। ...