देवरिया, दिसम्बर 8 -- महदहां, हिन्दुस्तान संवाद। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के बिगही के समीप कार की ठोकर से स्कूटी सवार मां-बेटे घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। सलेमपुर कोतवाली के गुमटही गांव की रहने वाली पम्मी देवी पत्नी देवव्रंत प्रसाद अपने बेटे अभिषेक के साथ सलेमपुर से देवरिया की तरफ स्कूटी से जा रही थीं, अभी वह सलेमपुर-देवरिया मार्ग पर बिगही गांव के समीप पहुंची थीं कि कट पर एक कार ने ठोकर मार दिया। जिससे वह मां-बेटे दोनों घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से दोनों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। कार सवारों के बारे में बताया जा रहा है कि सीएचसी में तैनात एक महिला कर्मचारी का परिवार उस कार से आजम...