दरभंगा, मई 27 -- दरभंगा। मब्बी-कमतौल एसएच पर मब्बी थाना क्षेत्र के शीशो पश्चिमी चौक पर गत रविवार की अलसुबह दरभंगा की ओर से जा रही एक कार सड़क किनारे खड़े एक युवक को ठोकर मारते हुए भाग निकली। घटना में सड़क किनारे खड़े शीशो चौक निवासी अखिलेश ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें नाका पांच स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। वहां इलाज के क्रम में देर रात ही उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अखिलेश को ठोकर मारने वाली कार को चिन्हित कर लिया। ग्रामीण उस कार की तलाश में रविवार से ही लगे थे। सोमवार को लगभग 10 ग्रामीणों को कमतौल की ओर से आती हुई वह कार नजर आयी। ग्रामीणों ने उसे घेर लिया। इसके बाद कार में बैठे लोगों एवं स्थानीय लोगों के बीच विवाद होने लगा। घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण सह प्रखंड ...