भागलपुर, दिसम्बर 8 -- भागलपुर। टोटो से पूर्णिया जिले के कामख्या मंदिर पूजा करने जा रहे कटिहार जिला के गेराबाड़ी निवासी जंगी ठाकुर की कार से ठोकर लगने के बाद इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में मौत हो गई। इस बाबत परिजनों ने बताया कि जंगी ठाकुर पूजा अर्चना करने कामख्या स्थान टोटो से जा रहे थे। इसी बीच मंदिर से एक किलोमीटर पहले एक तेज रफ्तार कार चालक ने जोरदार ठोकर मारकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पहले इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में भर्ती कराया। लेकिन वहां से डॉक्टरों की टीम ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। शनिवार की दो 12.30 बजे उनकी मौत हो गई। बरारी थाना की पुलिस ने परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव को सुपुर्द कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...