मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसएच-86 सरैया-मोतीपुर मार्ग पर महमदपुर चकिया गांव के पास सोमवार की शाम कार की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका बायां पैर टूट गया है। जीविका कर्मी व व्यवसायी संजय यादव ने घायल पारू थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी गुलाबी साह के पुत्र नंदकिशोर साह (55) को ऑटो से सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। नंदकिशोर साह सरैया से घर लौट रहे थे। इसी दौरान जैतपुर की ओर से आ रही कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...