संतकबीरनगर, जनवरी 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित टेमा रहमत चौराहे के पास देर रात एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर कांटे चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।कांटे चौकी प्रभारी राम वशिष्ठ ने बताया कि गुरुवार देर रात शिवजतन (28) पुत्र रामदीन, निवासी ग्राम लोनाहा, थाना कलवारी, जनपद बस्ती, अपनी मोटरसाइकिल से रोहित (14) पुत्र जियावन और शीतल (15) पुत्री जियावन, दोनों निवासी ग्राम गौरा, थाना कलवारी, जनपद बस्ती के साथ अशरफपुर से बस्ती की ओर जा रहे थे। तभी टेमा चौराहे पर पीछे से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में रोहित और शीतल को गंभीर चोटें आईं, जबकि शिवजतन भी घाय...