सीतामढ़ी, मई 22 -- पुपरी। एनएच 527 सी पर बहेरा व मझौर के बीच बुधवार को सड़क दुर्घटना में महिला व बच्चा समेत एक दर्जन लोग जख्मी हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिये पीएचसी में भर्ती कराया गया। इसमें आधा दर्जन को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक तेज गति से जा रहे एक स्वीफ्ट कार चालक ने पुपरी की तरफ जा रहे जजुआर निवासी अनमोल ठाकुर के बाइक में ठोकर मार दी। भागने के क्रम में कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसने सामने से जा रहे दूसरे बाइक व ई-रिक्शा में ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में जजुआर निवासी अनमोल ठाकुर के अलाबा उनके बाइक पर बैठी पत्नी पूनम देवी, पुत्री नेहा कुमारी, दूसरे बाइक सवार गड़ौल सरीफ निवासी मो. अल्लाउद्दीन के पुत्र मो. सिकन्दर, पत्नी रौशनी खातून, ई-रिक्शा पर सवार मोहम्मदपुर निवासी मो. दिलशाद की पत्नी अजमेरी खातून, पुत्र दि...