सीतामढ़ी, जुलाई 11 -- पुपरी। पुपरी सीतामढ़ी स्टेट हाइवे पर पावर सब स्टेशन के निकट मुख्य सड़क पर कार व बाइक के टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार दो व्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। घटना स्थल से चालक कार लेकर भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार पुपरी सीतामढ़ी पथ में विधुत पावर सब स्टेशन के निकट कार व बाइक में सीधी टक्कर हो गया। जिसमें बाइक पर सवार दो व्यक्ति जख्मी हो गए। जख्मी को गम्भीर स्थिति में स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए पुपरी पीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डॉ. अपूर्व अग्रवाल द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है। जख्मी के जेब से निकले पहचान पत्र से सीतामढ़ी के अलाहु निवासी महंथ मुखिया के पुत्र हीरा कुमार एवं नारायणपुर निवासी अमर साह के रूप में की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...