बस्ती, सितम्बर 7 -- साऊंघाट। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के पैड़ा चौराहे पर कार की चपेट में आकर चाचा-भतीजा घायल हो गए। सोनहा थानाक्षेत्र के पड़रिया दत्तू निवासी मनीराम (65) पुत्र रामअजोर, अपने भतीजे रामयज्ञ विश्वकर्मा (53) पुत्र रामनाथ के साथ बाइक से बस्ती जा रहे थे। पैड़ा चौराहे के पास रुधौली से बस्ती की तरफ जा रही कार ने पीछे से ठोकर मार दिया। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...