जमुई, अक्टूबर 13 -- चकाई। चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग में सरौन मोड़ के पास एक कार की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के सबंध में बताया जाता है कि घायल युवक अपने वाहन को सरौन मोड़ के पास खड़ा कर पानी लेने के लिए सड़क पार कर दुकान जा रहा था। इसी दौरान चकाई की ओर से जा रहे एक कार ने युवक को ठोकर मार दी। जिससे उक्त युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक की पहचान खरगडीहा निवासी रमेश सिन्हा के रूप मे हुईं है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर चकाई पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...