मधुबनी, जनवरी 5 -- मधवापुर। स्टेट हाईवे-75 पर साहरघाट स्थित रामजानकी चौक के पास अज्ञात कार की ठोकर से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार डीएमसीएच से भी बेहतर इलाज के लिए घायल को पीएमसीएच भेजा गया, जहां वह फिलहाल आईसीयू में भर्ती है। घायल व्यक्ति मुखियापट्टी निवासी रामसेवक साह का 54 वर्षीय पुत्र दीपलाल साह है। घटना के बाद कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घायल के भाई लाल बिहारी साह ने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की पहचान करने की मांग की है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...