लखनऊ, नवम्बर 19 -- विकासनगर स्थित सचिवालय कॉलोनी के पास बुधवार की शाम एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्कूटी पर बैठ कर चाय पी रहे युवक को टक्कर मार दी। कार में फंसकर युवक करीब 20 मीटर तक घिसट कर घायल हो गया। भागने के चक्कर में कार सवार ने कई वाहनों को चपेट में ले लिया। बाराबंकी के पूर्व एमएलसी की कार में भी टक्कर मारी दी। इस बीच आसपास मौजूद लोगों ने कार को रोक कर चालक सहित पुलिस के हवाले कर दिया। विकासनगर थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि पुरनिया निवासी यश शाम लगभग सात बजे कार से जानकीपुरम की तरफ जा रहा था। तभी उसकी कार अनियंत्रित हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सचिवालय कॉलोनी के पास एक दुकान के बाहर स्कूटी पर बैठ सबौली निवासी मुजीबुर्रहमान उर्फ मुजीब चाय पी रहे थे। अनियंत्रति कार ने उनको टक्कर मार दी। इससे वह कार में फंस ...