फरीदाबाद, सितम्बर 10 -- फरीदाबाद। दिल्ली-आगरा हाईवे स्थित एल्सन चौक पर मंगलवार सुबह को तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक होमगार्ड की मौत हो गई। उनकी पहचान धौज स्थित गांव बीजोपुर निवासी 29 वर्षीय समयउद्दीन के रूप में हुई है। सेक्टर-58 थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। समयउद्दीन हरियाणा पुलिस में करीब चार-पांच साल से होमगार्ड थे। मौजूदा समय में उनकी तैनाती सेक्टर-छह स्थित बिजली घर में होमगार्ड के पद पर तैनात थे। वह मंगलवार सुबह करीब सात बजे अपनी बाइक से घर से ड्यूटी के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह एल्सन चौक के नजदीक पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में समयउद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए और अधिक खून बह जाने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-58 थाना की पुलिस मौके पर पहु...