संभल, नवम्बर 24 -- स्कूल जा रही आया को सड़क पार करते समय कार ने जोरदार टक्कर मार दी । जिसस वह गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। कोतवाली के गांव अकबरपुर चितौरी निवासी अनुराधा 45 वर्ष सेक्रेड हार्ट स्कूल में आया थी। अनुराधा सोमवार की सुबह 7:45 पर स्कूल जाने के लिए घर से निकली । जब वह बाईपास मंडी वाले रोड पर सड़क पार कर रही थी, इसी दौरान तेज गति से आ रही कार ने अनुराधा को टक्कर मार दी। जिससे अनुराधा गंभीर रूप से घायल हो गई । परिजन उसे पास में ही अस्पताल में ले गए । जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...