पीलीभीत, जुलाई 30 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अशरफ खां निवासी सलमान पुत्र खलील अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 25 जुलाई को रात करीब 11 बजे उसका छोटा भाई रिजवान का बाले मियां की मजार के समीप एक्सीडेंट हो गया था। चार पहिया वाहन ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी थी। कार के चालक ने शराब पी रखी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने उन लोगों ने पर भी कार चढाने का प्रयास किया। हादसे में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...