बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- बुलंदशहर मार्ग पर ब्लॉक के निकट कर की टक्कर से स्कूटी सवार दंपत्ति घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्राम मोहाना निवासी संजय कुमार पुत्र बलबीर सिंह ने बताया कि वह स्कूटी से अपनी पत्नी नीतू को लेकर गुलावठी से अपने गांव मोहना जा रहा था। ब्लॉक के सामने हापुड़ की ओर से आ रही एक वेगैनार कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे उसे व उसकी पत्नी को गंभीर चोटें लगी। जहां अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। कार की टक्कर से स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। संजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...