लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 12 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र में कार की टक्कर से बैटरी चलित स्कूटी सवार दो स्कूली बच्चों समेत तीन लोग गम्भीर घायल हो गए हैं। ग्राम परसेला निवासी विकास वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है। कि उनका 14 वर्षीय पुत्र अभिनव कुमार व 11 वर्षीय पुत्री आर्या व शिवम कुमार स्कूल की छुट्टी के बाद ममरी से घर वापस आ रहे थे। तभी गांव के पास कार चालक नबी अहमद निवासी ग्राम हैदराबाद ने तेज रफ्तार कार चलाते हुए टक्कर मार दी। जिसमें तीनों गंभीर घायल हो गए हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य गोला भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...