बिजनौर, अक्टूबर 14 -- कार और स्कूटी की आमने सामने की टक्कर में स्कूटी सवार घायल हो गए। गंभीरावस्था के चलते एक युवक को हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया।नगर के मौहल्ला गौहर अली खां निवासी नासिर पुत्र सलीम तथा मौहल्ला किला निवासी सूरज पुत्र प्रकाश स्कूटी से होटल जा रहे थे।इस दौरान कालागढ़ रोड स्थित नचना नदी की पुलिया के समीप पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित कार ने स्कूटी में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों स्कूटी सवार घायल हो गए। घटना स्थल पर एकत्र राहगीरों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से गम्भीरावस्था के चलते प्राथमिक उपचार के बाद नासीर को हायर सेंटर के लिए रैफर करके सूरज को रिलीव कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...