मथुरा, अप्रैल 15 -- थाना महावन अंतर्गत बलदेव रोड पर सोमवार देर रात इब्राहीमपुर के समीप कार की टक्कर से बाइक सवार सीआरपीएफ जवान की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार सोमवार रात सीआरपीएफ जवान अशोक कुमार (35) निवासी गांव खप्परपुर, महावन श्रीकृष्ण जन्मस्थान से ड्यूटी करने के बाद बाइक सीडी डीलक्स से अपने गांव जा रहे थे। बताते हैं कि तभी रात करीब दो बजे महावन-बलदेव रोड पर गांव इब्राहीमपुर के समीप सामने से आ रही ब्रिजा कार चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक में टक्कर लगने के बाद कार रोड किनारे गड्ढे में चली गयी तो अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया। थानाध्यक्ष महावन डेजी पवार ने बताया कि कार की टक्कर से बाइक सवार सीआरपीएफ जवान अशोक की मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...