बांदा, जून 10 -- बांदा। संवाददाता बेटी की ससुराल गृह प्रवेश और भागवत में शामिल उसकी मां दामाद के साथ बाइक से नाती को खाना देने जा रही थी। कार की टक्कर से मौत हो गई है। वहीं, दामाद घायल है। हादसे को अनजाम देने के बाद ड्राइवर कार लेकर भाग निकला। पैलानी थानाक्षेत्र के सबादा गांव निवासी 55 वर्षीय बुधिया पत्नी रामपाल अपनी बेटी सुनीता की ससुराल हूसीपुरवा गई थी। बेटी के घर गृह प्रवेश पर भागवत कथा का आयोजन रहा। सोमवार रात वह दामाद राजेंद्र के साथ बाइक से नाती को खाना देने बाड़ा जा रही थी। सामने से आई कार ने बाइक में टक्कर मार दी। दोनों लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल बुधिया को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर कानपुर जा रहे थे। बिंदकी के पास मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान ...