पीलीभीत, नवम्बर 30 -- बीसलपुर। बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर तेजगति से आ रही कार ने साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे साइकिल दूर जा गिरी और साइकिल पर सवार युवक घायल हो गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीसलपुर के गांव पकड़िया मंगली निवासी नेमचंद ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसका पुत्र सोनू 19 दिनांक 25 नवंबर को सुबह घरेलू काम से साइकिल से बाजार गया था। घर वापसी के दौरान 09ः30 बजे तेजगति से आ रही कार ने साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे साइकिल हवा में उछलकर काफी दूर जा गिरी और उसका पुत्र सोनू घायल हो गया। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...