उन्नाव, मई 12 -- फतेहपुर चौरासी। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत काली मिट्टी दबौली रोड पर कल्याणी नदी पुल पर साइकिल से जा रहे दंपति को कार ने टक्कर मार दी। जिससे दंपति व एक बच्चा घायल हो गया। वहीं कार रेलिंग तोड़कर नदी में गिरते बची। डॉक्टर ने घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। क्षेत्र के गांव जमरुद्दीन पुर निवासी नन्हकू अपनी पत्नी सिया दुलारी व लगभग एक वर्षीय पुत्र आयुष के साथ फतेहपुर चौरासी बाजार से साइकिल से वापस घर लौट रहा था। अभी कल्याणी नदी पुल पर पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे कार सवार ने विपरीत दिशा में जाकर साइकिल में टक्कर मार दी और कार रेलिंग से टकरा गई। लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...