उन्नाव, नवम्बर 30 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के कुरसठ माइनर पटरी पर शुक्रवार सुबह कार के साइकिल में टक्कर मारने से वृद्ध जख्मी हो गया। कुरसठ ग्रामीण मजरा बहादुरखेड़ा गांव के रहने वाले वृद्ध श्रीपाल किसी काम से कुरसठ कस्बा गया हुआ था। यहां से वह घर लौट रहा था। अभी वह गांव के पास ही पहुंचा था कि पीछे से आ रहे कार चालक ने साइकिल में टक्कर मारने से वृद्ध जख्मी हो गया। हादसे के बाद चालक कार सहित मौके से भाग निकला। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और मियागंज अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...