पीलीभीत, अप्रैल 6 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोशीटोला निवासी अरुण कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 25 मार्च को उसके पिता ओमप्रकाश माधोटांडा मार्ग पर स्थित इनिशियम स्कूल से काम करके अपनी साइकिल से घर वापस आ रहे थे। वह जैसे ही नेहरू पार्क से ठेका चौकी वाले रास्ते पर पहुंचे तभी शाम पौने पांच बजे कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसके पिता को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए और उनकी साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। उसके पिता का शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कार नंबर के आधार पर कार स्वामी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...