औरैया, जनवरी 10 -- फफूंद, संवाददाता। फफूंद थाना क्षेत्र के बाबरपुर-फफूंद मार्ग पर शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार व्यापारी को टक्कर मार दी। हादसे में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। क्षेत्र के गांव केशमपुर निवासी 55 वर्षीय रवि पोरवाल फफूंद की गल्ला मंडी में किराने की दुकान चलाते थे। शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह दुकान बंद कर साइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे, तभी बाबरपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से रवि पोरवाल उछलकर सड़क किनारे एक मकान के सामने जाकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल भेजा।...