शामली, नवम्बर 23 -- अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। शनिवार को गांव मवी निवासी शिवकुमार (55) बाइक से यमुना तटबंध से होते हुए हाईवे पर चढ़ा था। तभी कैराना की ओर से जा रही अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिस कारण शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। बाद में परिजनों द्वारा घायल को उपचार के लिए शामली के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसके सिर में गंभीर चोट बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...