बरेली, अक्टूबर 5 -- भमोरा। मॉर्निंग वॉक पर निकली वृद्ध महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। बल्लिया चौकी के मई कीरतपुर निवासी महीपाल सिंह यादव ने बताया कि उसकी 60 वर्षीय मां नेत्रवती शनिवार सुबह पांच बजे घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं थीं। इस दौरान बल्लिया की ओर से आई कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक कार लेकर फरार गया। लोगों ने बताया कि कार एक फूल कारोबारी की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन की तलाश शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...