फिरोजाबाद, नवम्बर 21 -- थाना उत्तर के झील की पुलिया के समीप शुक्रवार दोपहर कार की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई। थाना उत्तर के कैलाश नगर निवासी 65 वर्षीय शिव शंकर पाराशर पुत्र गोकुल पाराशर शुक्रवार दोपहर झील की पुलिया के समीप खड़े थे। उसी दौरान तेज गति से आ रही एक कार ने अनियंत्रित होकर उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का पता चलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। उन्हें उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर घर चले गए। बाद में उन्होंने पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...