जौनपुर, दिसम्बर 3 -- चंदवक, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर मोरखा गांव के पास कार की टक्कर से एक 65 वर्षीय वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना में महिला के दोनों पैर, कमर और मुंह में गंभीर चोटें आई हैं। घायल वृद्धा का इलाज बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। मोरखा गांव निवासी सत्यम ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे उनकी दादी किस्मती देवी घर से पानी लेकर सड़क पार कर रही थीं। जैसे ही वह पटरी से होकर अपने पान की दुकान की ओर बढ़ीं, तभी आजमगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वृद्धा सड़क पर गिर पड़ीं और उनके पैर, कमर और चेहरे पर गंभीर चोटें आ गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को तत्काल स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर देख उन्हें बीएचयू ट्रॉमा...