आजमगढ़, जुलाई 31 -- सरायमीर। क्षेत्र के बस्ती चौराहे के पास बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से 24 वर्षीय लाइनमैन अंगद घायल हो गए। उन्हें फूलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे सरायमीर थाना क्षेत्र के कस्बा फत्तेपुर गांव के निवासी हैं। अंगद सरायमीर के बस्ती विद्युत उपकेंद्र पर लाइनमैन के पद पर तैनात हैं। घटना के समय वे बस्ती चौराहे के पास बाइक से पेट्रोलिंग कर रहे थे। अटेवा का रोष मार्च पहली को आजमगढ़। पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्षरत संगठन अटेवा के प्रांतीय आह्वान पर एक अगस्त को रोष मार्च निकाला जाएगा। अटेवा के जिला महामंत्री डॉ. रामजी वर्मा ने बताया कि एनपीएस, यूपीएस, निजीकरण एवं विद्यालय मर्जर के विरोध में और पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में जिलेभर के शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी इसमें शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह रोष मा...